DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

24 घंटे के भीतर नए स्थान पर करें ड्यूटी ज्वाइन:खगड़िया एसपी ने 21 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला

खगड़िया के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक बड़ा फेरबदल किया है। शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, जिले के गोगरी, खगड़िया सहित विभिन्न थानों और पिकेटों में तैनात कुल 21 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। जारी पत्र के मुताबिक, पुलिस उप-निरीक्षक प्रेम प्रकाश को अलौली से गोगरी थाना, पुलिस उप-निरीक्षक रामविलास सिंह को अलौली से पसराहा थाना, पुलिस उप-निरीक्षक सन्टू कुमार को गोगरी से चौथम थाना और पुलिस उप-निरीक्षक लक्ष्मण राय को इत्मादि दियारा पिकेट से बुच्चा कैंजरी दियारा (पचहत्तर दियारा) पिकेट स्थानांतरित किया गया है। वहीं, पुलिस उप-निरीक्षक राजीव कुमार मंडल को मोहराघाट पिकेट से परबत्ता थाना, पुलिस उप-निरीक्षक प्रियंका कुमारी को चित्रगुप्तनगर से महेशखूंट थाना, पुलिस उप-निरीक्षक राकेश कुमार को चौथम से पसराहा थाना औरपुलिस उप-निरीक्षक राजु कुमार-01 को मोरकाही से महेशखूंट थाना भेजा गया है। पुलिस उप-निरीक्षक अरविन्द कुमार को अलौली भेजा इसके अतिरिक्त, पुलिस उप-निरीक्षक सावित्री कुमारी को महेशखूंट से चित्रगुप्तनगर थाना, पुलिस उप-निरीक्षक राजु कुमार-02 को महेशखूंट से मोरकाही थाना,पुलिस उप-निरीक्षक मो. तनवीर को पसराहा से भरतखंड थाना और पुलिस उप-निरीक्षक अरविन्द कुमार को अलौली से पसराहा थाना स्थानांतरित किया गया है। पुलिस उप-निरीक्षक किशुन पंडित और पु०अ०नि० शंभु कुमार सिंह को पसराहा से अलौली थाना भेजा गया है, जबकि पुलिस उप-निरीक्षक सुचित कुमार चौबे को पसराहा थाना से बहादुरपुर ओपी में पदस्थापित किया गया है। सहायक उप-निरीक्षकों (स०अ०नि०) में, लखन सिंह कुंटिया को अलौली से पसराहा थाना, नगीना कुमार को बुच्चा कैंजरी दियारा पिकेट से इत्मादि दियारा पिकेट, जमादार साहु को खगड़िया थाना से गोगरी थाना और राम प्रवेश पंडित को नगर सुरक्षा बांध, परबत्ता थाना में पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा, सहायक उप-निरीक्षकों तारकेश्वर सिंह को गोगरी से खगड़िया थाना और सहायक उप-निरीक्षकों नरेन्द्र कुमार सिंह को पसराहा से अलौली थाना भेजा गया है। एसपी राकेश कुमार ने सभी स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को आदेश प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया है। पुलिस महकमे में इस तबादले को प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


https://ift.tt/ulTwzOx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *