कासगंज में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी दुर्गेश पाल की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति कुर्क की है। गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में लगभग 21.13 लाख रुपए मूल्य की भूमि जब्त की गई। आपको बता दें यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर गंजडुंडवारा कोतवाली में आरोपी दुर्गेश पाल पुत्र राजवीर सिंह, निवासी ग्राम नगला गोपाल, थाना गंजडुंडवारा, के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जब्त की गई संपत्ति एक प्लॉट है। जिसे दुर्गेश पाल ने अपराध से अर्जित किया था। इसका गाटा संख्या 133/0.356 हेक्टेयर है और कुल क्षेत्रफल 192.045 वर्ग मीटर है। इस प्लॉट की अनुमानित कीमत 21 लाख 13 हजार रुपए है। यह संपत्ति कासगंज के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त की गई। संपत्ति जब्तीकरण की इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पटियाली, क्षेत्राधिकारी पटियाली, थाना प्रभारी गंजडुंडवारा और थाना प्रभारी सिकंदरपुर वैश्य सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। आरोपी दुर्गेश पाल के खिलाफ कुल चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।
https://ift.tt/fG3wLPX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply