49 दिनों से लापता युवक का कंकाल शुक्रवार को चौबेपुर के जंगल में मिला। युवक का गांव की एक महिला से चार सालों से अवैध संबंध थे। वह महिला 13 साल की बेटी पर बुरी नीयत रख रहा था। जिसके बाद महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर युवक की हत्या की साजिश रची थी। महिला शादी कराने का झांसा देकर युवक को अपने साथ मायके ले गई, जहां उसे शराब पिलाई, फिर नशे में धुत होने पर गला दबाकर मार डाला। हत्यारोपी भतीजा व उसका दोस्त शव को 300 मीटर घसीट कर ले जाकर जंगल में फेंक आए थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्यारोपी चाची-भतीजे को गिरफ्तार किया, वहीं फरार साथी तलाश में पुलिस जुटी है। हत्यारोपी महिला ने बताया कि युवक बेटी से नाजायज संबंध न बनवाने पर इकलौते बेटे की हत्या की धमकी दे रहा था। 2 नवंबर को पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी डीसीपी वेस्ट दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते चौबेपुर के रौतापुर कला निवासी गोरे लाल 31 अक्टूबर को लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी 2 नवंबर को लिखी गई थी। सर्विलांस टीम घटना के खुलासे में लगी हुई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि बंशीपुरवा रौतापुर कला निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मीदेवी गौतम से गोरे लाल से चार साल से अवैध संबंध थे। महिला की पांच बेटियां और एक बेटा है। लक्ष्मी ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी पर गोरे लाल की बुरी नीयत थी। गोरे लाल उससे बेटी से अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था, मना करने पर इकलौते बेटे की हत्या करने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद उसने ग्राम शाह निवादा निवासी भतीजे ईशू गौतम और उसके साथी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। 31 अक्टूबर को मार कर फेंका था हत्यारोपी लक्ष्मी ने बताया कि गोरे लाल घर में कई बार घुस आया था। गोरे लाल आजिज होकर वह उसकी शादी कराने का झांसा देकर शाह निवादा स्थित मायके ले गई थी। जिसके बाद वहां पर पहले उसे शराब पिलाई, फिर गोरे लाल के नशे में धुत होने पर उसका गला दबाकर मार डाला। भतीजे ईशू ने बताया कि मारने के बाद वह गोरे लाल को घसीट कर घर से 300 मीटर दूर स्थित जंगल में फेंक आए। हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम जंगल में पहुंची, जहां गोरे लाल का कंकाल मिला।
https://ift.tt/5Klz2VR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply