भोपाल में एक ठेकेदार ने ऑनलाइन गेमिंग में भारी नुकसान के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने ऑनलाइन गेम एवीएटर में करीब 30 लाख रुपए गंवाने का जिक्र सुसाइड नोट में किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शारदा नगर निवासी शिवान गुप्ता (32) सिविल कॉन्ट्रैक्टर था। गुरुवार रात उसने घर में फांसी लगा ली। शुक्रवार को घर की तलाशी के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा कि उसने लोगों से उधार लेकर ऑनलाइन गेम खेला और सारी रकम हार गया। नुकसान के बाद लेनदारों के दबाव और मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। मोबाइल की कराई जाएगी फॉरेंसिक जांच
टीआई महेश लिल्हारे ने बताया कि मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि एवीएटर गेम किस प्लेटफॉर्म पर खेला जा रहा था और इसमें पैसों का लेनदेन किस तरह से हुआ। इस मामले में साइबर पुलिस की मदद ली जा रही है। परिवार तलाश रहा था शादी के लिए लड़की
परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले तक शिवान का कारोबार ठीक चल रहा था। वह घर निर्माण के ठेके लेता था और उसने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। परिवार उसकी शादी के लिए लड़की तलाश रहा था, लेकिन किसी को उसके ऑनलाइन गेमिंग की लत की जानकारी नहीं थी। पुलिस कराएगी हैंडराइटिंग की जांच
पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच कराई जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। यह भी जानिए एवीएटर गेम क्या है?
एवीएटर (Aviator) एक ऑनलाइन क्रैश-गेम है, जो मोबाइल ऐप और बेटिंग वेबसाइट्स पर खेला जाता है। इसमें प्लेन उड़ान भरता है और कुछ सेकेंड में कभी भी “क्रैश” हो जाता है। गेम का मकसद प्लेन के क्रैश होने से पहले कैश-आउट करना होता है। गेम कैसे चलता है इसमें लोग कैसे फंसते हैं एवीएटर गेम क्यों खतरनाक माना जाता है भारत में स्थिति
https://ift.tt/Tym8bOC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply