मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में कॉलेज से पेपर देकर लौट रही एमए की छात्रा का ऑटो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल थी। छात्रा के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। गोकुल रेस्टोरेंट के पास ऑटो में बैठी थी छात्रा
गुरुवार को एमए की छात्रा कॉलेज से छुट्टी होने के बाद थाना जैंत क्षेत्र के राल गांव जाने के लिए गोकुल रेस्टोरेंट के पास पहुंची। यहां वह एक ऑटो में बैठ गई। ऑटो में पहले से दो युवक और एक महिला मौजूद थी। महिला को देखकर छात्रा को सुरक्षित होने का भरोसा हुआ और वह ऑटो में बैठ गई। हाईवे पर मुंह बांधकर किया अपहरण
गोकुल रेस्टोरेंट से करीब 3 किलोमीटर आगे आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पहुंचते ही आरोपियों ने छात्रा के मुंह पर कपड़ा बांध दिया और उसे जबरन अपने साथ ले गए। इसके बाद आरोपियों ने छात्रा के परिजनों को फोन कर 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। 30 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले अपहरण की सूचना मिलते ही परिजनों ने थाना जैंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल तीन टीमों का गठन किया। जंगल में पुलिस से हुई मुठभेड़ पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी धौरेरा गांव के जंगल में छिपे हैं। थाना जैंत पुलिस, SOG और सर्विलांस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर 5 राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में आगरा निवासी सौरव सिंह उर्फ मंडली और बिहार के सीतामढ़ी निवासी मंजीत के पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। उनके साथ मौजूद अलीगढ़ निवासी महिला आरोपी को भी पकड़ लिया गया। बरामदगी: पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। वेब सीरीज देखकर बनाया था अपहरण का प्लान पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपहरण से जुड़ी वेब सीरीज देखकर इस वारदात की योजना बनाई थी। तीनों ने मिलकर छात्रा के अपहरण की साजिश रची और फिरौती मांगने की योजना बनाई। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि यह दुस्साहसिक वारदात थी, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में इसका खुलासा कर दिया। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
https://ift.tt/Uavp0Zk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply