मथुरा के छाता थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर रुके एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सोनू (30) पुत्र लाखन के रूप में हुई है। सोनू मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बालाकोट गांव का निवासी था और गुरुग्राम में गार्ड की नौकरी करता था। गुरुवार को वह बाइक से गुड़गांव से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान छाता थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर रुकने के बाद उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। ढाबा संचालक और अन्य लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद शुक्रवार दोपहर बाद वे मथुरा पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि सोनू कई वर्षों से गुड़गांव में नौकरी कर रहा था। उसकी शादी करीब नौ साल पहले हुई थी, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी। परिवार में इस आकस्मिक मृत्यु से गहरा दुख है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवक की मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/92rjIFM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply