गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय एक चोरी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी के सामान के साथ इलाके में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर घेराबंदी की और छह आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की तलाशी ली गई। उनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, बड़े और छोटे गैस सिलेंडर, बैटरियां, कैलकुलेटर, सामान ढोने की रिक्शा-रेहड़ी, रसोई में इस्तेमाल होने वाले कई भगोने, हथौड़ा, सब्बल और लगभग साढ़े चार हजार रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 12 और 17 दिसंबर की रात को लोनी बॉर्डर और आसपास के इलाकों में दुकानों तथा गोदामों को निशाना बनाया था। वे बंद दुकानों के ताले तोड़कर गैस सिलेंडर, बैटरी और अन्य कीमती सामान चुराते थे। चोरी के बाद सभी आरोपी सामान को आपस में बांट लेते थे और उसे बेचने की योजना बनाते थे। पुलिस का कहना है कि इन गिरफ्तारियों से इलाके में हुई चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हुआ है।
https://ift.tt/1H9bZoL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply