मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोरी में जैन कोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ट्रक से कुचलकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना मंगलवार को हुई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी परिसर में जमकर हंगामा किया। कई घंटों तक चले प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार, गांव चंदोरी निवासी प्रवीन पुत्र मनोज जैन कोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत था। मंगलवार को वह कंपनी की बाउंड्री के बाहर काम कर रहा था। इसी दौरान कंपनी का एक ट्रक अचानक उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे प्रवीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक को बचाने का कोई अवसर नहीं मिल सका। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण कंपनी परिसर में पहुंच गए। उन्होंने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके पर जिम्मेदार अधिकारी को बुलाने की मांग की। ग्रामीणों ने कई घंटों तक प्रदर्शन जारी रखा। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कंपनी मैनेजमेंट को बुलाने की अपनी मांग पर अड़े रहे। कई घंटे बीत जाने के बाद भी कंपनी का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में नाराजगी और बढ़ गई। मृतक प्रवीन अपने परिवार का इकलौता सहारा था और उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस अचानक हुई घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। कोतवाली प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/9sdbO6j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply