मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर में शुक्रवार दोपहर एक बंद मकान में गैस सिलेंडर फट गया। तेज धमाके से आसपास की कॉलोनियों में हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। इस घटना में संबंधित मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि आसपास के चार अन्य मकानों में भी दरारें आ गईं। यह मकान मोहकमपुर निवासी तिलकराज का है, जो मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी कुसुम देवी और बेटा मोहित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। घटना के समय तीनों काम पर गए हुए थे, इसलिए मकान बंद था। दोपहर करीब 2:30 बजे घर के भीतर रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान के दो कमरे और रसोई के टीनशेड उखड़कर पास के मकानों की छतों पर जा गिरे। तेज धमाके से पूरी कॉलोनी में दहशत फैल गई। पड़ोसियों ने तुरंत तिलकराज के परिवार को फोन पर घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। अपने मकान की हालत देखकर कुसुम देवी बेहोश हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम, टीपी नगर थाना पुलिस और सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से जानकारी ली। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल गैस सिलेंडर फटने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि घटना एक बंद मकान में हुई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/ek8qCp2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply