कानपुर के घाटमपुर में कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एक कानूनगो को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई रिश्वत मांगने के एक ऑडियो के वायरल होने और एसडीएम की जांच रिपोर्ट के बाद की गई। सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव निवासी गजेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनके परिजनों ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था। मृतक की पत्नी अर्चना सिंह ने बताया कि आवेदन के कई महीने बाद भी उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। जानकारी के लिए अर्चना सिंह घाटमपुर तहसील पहुंचीं, जहां तैनात राजस्व निरीक्षक विशंभर नाथ ने उनसे फाइल पास करने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की। रिश्वत की इस मांग से आहत होकर अर्चना सिंह घर लौट आईं और उन्होंने ग्राम प्रधान रामकरण को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अर्चना सिंह और कानूनगो विशंभर नाथ के बीच 15 हजार रुपये की घूस मांगने से संबंधित एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घाटमपुर के एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने इस ऑडियो का संज्ञान लेते हुए जांच रिपोर्ट कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को भेजी। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कानूनगो विशंभर नाथ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
https://ift.tt/XTxBKM5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply