बलरामपुर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति के तहत हुई। बैठक में जिले की सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों के अधीक्षक, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम), ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) और जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) उपस्थित रहे। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संचालित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। सीएमओ ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के आयोजन, उसमें आने वाले मरीजों की संख्या, दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं और जांच एवं उपचार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपद की प्रगति, डाटा फीडिंग की स्थिति और अद्यतन जानकारी की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय पर सही एवं पूर्ण डाटा अपलोड सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड निर्माण की प्रगति, पात्र लाभार्थियों की पहचान और योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा हुई। सीएमओ ने निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत पात्र परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसके अतिरिक्त, आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों के उपचार, भुगतान प्रक्रिया और शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर भी जोर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का निरंतर अनुश्रवण और प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का जमीनी स्तर पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार कर आमजन को समयबद्ध, पारदर्शी और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
https://ift.tt/fVXigU6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply