मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में ऑटो सवार बदमाशों ने कॉलेज से पेपर देकर आई छात्रा का अपहरण कर लिया। वारदात में आरोपियों के साथ एक महिला भी शामिल थी। छात्रा के अपहरण से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस वारदात का 24 घंटे में खुलासा करते हुए एक महिला सहित 3 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गोकुल रेस्टोरेंट के पास से किया था छात्रा का अपहरण गुरुवार को M A में पढ़ने वाली छात्रा कॉलेज से छुट्टी होने के बाद थाना जैंत क्षेत्र स्थित राल गांव जाने के लिए गोकुल रेस्टोरेंट के पास पहुंची। यहां छात्रा एक ऑटो में बैठ गई। इस ऑटो में पहले से 2 लड़के और एक महिला बैठी थी। महिला को देख छात्रा को भरोसा हो गया कि वह सुरक्षित है उसमें बैठ गई। रास्ते में किया छात्रा का अपहरण गोकुल रेस्टोरेंट से ऑटो में बैठी छात्रा का आरोपियों ने 3 किलोमीटर दूर आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर ही उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया और उसे अपने साथ लेकर दौड़ते रहे। इसी दौरान आरोपियों ने छात्रा के परिवार को फोन कर 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर डाली। अपहरण की सूचना पर पुलिस हुईं सक्रिय छात्रा के अपहरण किए जाने की सूचना परिजनों ने थाना जैंत पुलिस को दी। छात्रा का अपहरण किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छात्रा की बरामदगी के लिए 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाल डाला। इसके साथ ही जिस मोबाइल से फिरौती के लिए कॉल आई उसका डेटा सर्विलांस की मदद से खंगाला जाने लगा। आरोपियों से हुई मुठभेड़ छात्रा की बरामदगी में जुटी पुलिस की 3 टीम थाना जैंत,सर्विलांस और SOG को पता चला कि आरोपी धौरेरा गांव के जंगल में मौजूद हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमों ने आरोपियों की घेराबंदी करना शुरू कर दिया। पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग कर दी। आरोपियों ने पुलिस पर 5 राउंड फायरिंग की। दो आरोपी हुए गिरफ्तार पुलिस ने फायरिंग के जबाव में फायरिंग की। जिसमें दो आरोपी आगरा का रहने वाला सौरव सिंह उर्फ मंडली और सितामढ़ी बिहार का रहने वाला मंजीत पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उनके साथ मौजूद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 5 हजार रुपए नगद, वारदात में प्रयोग किया गया टेंपो,2 तमंचा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके साथ ही पुलिस ने छात्रा को भी सकुशल बरामद कर लिया। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया था। इनकी तलाश में पुलिस लगी थी 24 घंटे में ही सफलता मिल गई। अपहरण वेब सीरीज देखकर बनाया प्लान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए आरोपी जिसमें से सौरव आगरा का,बिहार का मंजीत और अलीगढ़ की रहने वाली युवती ने अपहरण वेब सीरीज देखकर प्लान बनाया। जिसके बाद तीनों ने मिलकर छात्रा का अपहरण किया और 30 लाख रुपए की फिरौती मांग डाली। एसएसपी ने इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया है।
https://ift.tt/Uavp0Zk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply