कासगंज की नगर पंचायत बिलराम में यात्रियों के लिए चार बेड का एक रैन बसेरा बनाया गया है। अधिशासी अधिकारी (ईओ) मोहम्मद नासीर ने मौके पर पहुंचकर इसकी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों को रैन बसेरे को 24 घंटे खुला रखने और वहां तैनात रहने के निर्देश दिए। पिछले चार दिनों से कासगंज जनपद में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का असर देखा जा रहा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए, जिला प्रशासन ने जिले की नगर पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्रों में यात्रियों के ठहरने के लिए रैन बसेरे स्थापित करने का निर्णय लिया है। बिलराम नगर पंचायत द्वारा यह रैन बसेरा राजकीय पशु केंद्र में तैयार किया गया है। अधिशासी अधिकारी मोहम्मद नासीर ने बताया कि यह चार बेड का रैन बसेरा यात्रियों के लिए है। इसमें कासगंज जिले का व्यक्ति एक दिन और अन्य राज्यों का व्यक्ति तीन दिन तक रुक सकता है। रैन बसेरे में रुकने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, बिलराम नगर पंचायत क्षेत्र में 12 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है। स्थानीय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है, जिसमें उन्हें गर्म कपड़े पहनने और अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है।
https://ift.tt/bco8apS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply