शेखपुरा में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी शेखर आनंद की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित मंथन सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इस दौरान कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में अधिकांश मामले जमीन संबंधी विवादों से जुड़े थे। इसके अतिरिक्त, पुरैना गांव में सरकारी स्कूल निर्माण में अनियमितता, पुस्तकालय भवन का निरीक्षण, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, गलत बिजली बिल, जिला उद्योग कार्यालय द्वारा प्रथम किस्त का भुगतान न करने, बासगृह हेतु पर्चा निर्गत करने, जमीन अतिक्रमण, सुधीर यादव के जख्म की मेडिकल बोर्ड से जांच, बिजली बिल सुधार, पंचायत सरकार भवन डीह कुसंभा में निर्माण, विवाह भवन निर्माण, दनियावा-शेखपुरा में उपलब्ध कराई गई जमीन की दूसरी किस्त की राशि, मारपीट, पीएचईडी द्वारा नल-जल कार्य अपूर्ण होने, नल-जल ऑपरेटरों का मानदेय, जमीन मापी, वृद्धा पेंशन बंद होने और राशन कार्ड से नाम हटाने जैसे विभिन्न मुद्दे शामिल थे। पूर्व में प्राप्त आवेदनों की स्थिति की भी समीक्षा की जिला पदाधिकारी ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पूर्व में प्राप्त आवेदनों की स्थिति की भी समीक्षा की। कुल 923 पुराने आवेदनों में से 885 का निष्पादन किया जा चुका है। शेष 36 लंबित आवेदनों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। नल-जल ऑपरेटरों के मानदेय का भुगतान सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा डीएम ने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य कार्य प्रमंडल, शेखपुरा को नल-जल ऑपरेटरों के मानदेय का भुगतान सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। सभी विभागीय पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे स्वयं समय पर जानकारी प्राप्त कर बैठकों में भाग लें।
https://ift.tt/4B9KzA1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply