आगरा के थाना एकता अंतर्गत ट्रांसफॉर्मर चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 10 किलोग्राम कॉपर व 12 किलोग्राम एल्यूमीनियम पत्ती से भरे दो बोरे, एक मोटर साइकिल तथा तीन अवैध तमंचे व चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, 12 दिसंबर 2025 को 33 केवी उपकेंद्र बरौली अहीर में कार्यरत कर्मचारी ने थाना एकता पर सूचना दी थी कि 5 दिसंबर 2025 को अज्ञात चोरों ने नव विद्युकृत कॉलोनी पुष्पांजलि ऑर्किड, रजरई बरौली अहीर में लगे 250 केवीए ट्रांसफार्मर को गिराकर उसका तेल फैला दिया और भीतर से कॉपर की कॉइल चोरी कर ली। इस मामले में थाना एकता पर मुकदमा संख्या 84/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। 18 दिसंबर 2025 की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बगदा पुलिया के पास से ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान दो बोरे कॉपर व एल्यूमीनियम पत्ती तथा तीन अभियुक्तों के पास से तीन तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। हथियारों की बरामदगी के संबंध में मुकदमा संख्या 91/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया, वहीं मूल मुकदमे में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गई। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर पुष्पांजलि ऑर्किड कॉलोनी और बिजली घर रोड, पिनाहट से ट्रांसफार्मर काटकर तेल व कॉपर की पत्तियां चोरी की थीं। कुछ माल उन्होंने राह चलते कबाड़ी को बेच दिया था, जबकि शेष एल्यूमीनियम व कॉपर की पत्ती उनके पास से बरामद हुई। बरामद मोटर साइकिल अभियुक्त रामजानी ने अपने एक दोस्त की बताई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रूपकिशोर उर्फ रूपा, गौरव कुशवाहा, दीपक उर्फ दीपू, रामजानी और राजा शामिल हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
https://ift.tt/W6RyO50
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply