वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुकुलगंज स्थित मां सिद्धेश्वरी दुर्गा धाम मंदिर में गुरुवार की देर रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरो ने मंदिर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दानपेटी से 35 से 40 हजार रुपये चोरी मंदिर के व्यवस्थापकों ने बताया 17 जून को मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसके कारण दानपेटी में अच्छी-खासी राशि जमा हो गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने देर रात मंदिर को निशाना बनाया और दानपेटी से करीब 35 से 40 हजार रुपये चोरी कर लिए। सुबह मंदिर खुलने पर हुई घटना की जानकारी मंदिर की देखरेख करने वाले दिलीप माली ने बताया कि रोज की तरह सुबह करीब 7 बजे जब मंदिर खोला गया, तब दरवाजा टूटा हुआ मिला और दानपेटी का ताला भी टूटा हुआ था। अंदर जांच करने पर दानपेटी से रुपये गायब पाए गए। इसके बाद तुरंत क्षेत्रीय सभासद और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे सूचना मिलते ही पांडेयपुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/N2MXH9I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply