सोनभद्र के नगवां विकास खंड की ग्राम पंचायत चेरुई में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। यह पहली बार था जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चेरुई पहुंचे थे और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें सीधे प्रशासन के सामने रखीं। जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने ‘हर घर नल जल योजना’ में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि कई घरों तक अभी तक नल कनेक्शन नहीं पहुंचे हैं, और कुछ स्थानों पर पानी की आपूर्ति अनियमित है। इसके साथ ही किसानों ने समय पर खाद न मिलने और धान खरीद केंद्रों पर प्रक्रिया शुरू न होने की शिकायतें भी दर्ज कराईं। किसानों ने इन समस्याओं के कारण आर्थिक नुकसान होने की बात कही। ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की जमीनी हकीकत की जांच की जाए और जहां भी लापरवाही पाई जाए, वहां तत्काल सुधार किया जाए। साथ ही धान खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जोर देकर कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता के लिए हैं और इनमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सभी जायज समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका हक हर हाल में मिलेगा।
https://ift.tt/v1D6HJ5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply