बिहार कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा की संपत्ति ED ने जब्त कर ली है। ED ने आज सट्टेबाजी केस में नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया है। नेहा के ऊपर आरोप है कि उन्होंने 1xbet नाम के सट्टेबाजी ऐप का प्रमोशन किया। प्रमोशन के बदले मिलने वाली रकम को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए लिया। सूत्रों के अनुसार, फेडरल प्रॉब एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत अंतरिम आदेश जारी करने के बाद एक्शन लिया है। नेहा शर्मा से ED ने की थी पूछताछ एजेंसी ने उन्हें नवंबर में समन भेजा था और 2 दिसंबर को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। माना जा रहा है कि एक्ट्रेस कुछ एन्डोर्समेंट के जरिए ही बेटिंग ऐप से जुड़ी हुई है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के नियमों के तहत उनके बयान रिकॉर्ड किए गए थे। उनके अलावा पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, एक्ट्रेस नेहा शर्मा समेत कई सेलेब्स की संपत्तियां जब्त की हैं। सभी को मिलाकर जब्त संपत्तियों की अनुमानित कीमत 1,000 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। 1xBet 18 साल पुराना बेटिंग प्लेटफॉर्म, भारत में बैन 1xBet साइप्रस की ऑनलाइन बेटिंग कंपनी (2007) है। यह दुनिया भर में खेल आयोजनों पर सट्टा लगाने की सुविधा देती है। कंपनी खुद को वैश्विक स्तर पर मान्यता हासिल बुकी बताती है। इसका एप और वेबसाइट 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं। भारत में यह प्लेटफॉर्म प्रतिबंधित है। यह जांच अवैध बेटिंग एप से जुड़ी है। कंपनी पर आरोप है कि उसने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी की है या बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है। बिहार चुनाव में अपने पिता के लिए किया था रोड शो नेहा शर्मा कांग्रेस के पूर्व विधायक अजीत शर्मा की बेटी है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपने पिता के लिए प्रचार किया था। एक्ट्रेस ने अपने पिता के लिए रोड शो भी किया था। इस दौरान नेहा शर्मा ओपन जीप में सवार होकर मतदाताओं का अभिवादन स्वीकार कर रही थी। उन्होंने अपने पिता और महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की थी। नेहा ने कहा था कि मेरे पिता और आपके नेता ने शहर में विकास के कई काम कराए हैं, इस बार भी उन्हें जीत दिलाकर भागलपुर का विकास काम आगे बढ़ाने में सहयोग करें। हालांकि, अजीत शर्मा चुनाव हार गए। एनडीए प्रत्याशी और भाजपा नेता रोहित पांडेय भागलपुर से विधायक बने हैं।
https://ift.tt/Zw91mbM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply