खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में समावेशी शिक्षा के तहत नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण जारी है। शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन उपस्थित शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा और अनुकूल माहौल बनाने पर प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण बिहार सरकार और शिक्षा विभाग की पहल पर आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समान शिक्षा और सुविधाएं सुनिश्चित करना है, ताकि वे सामान्य बच्चों की तरह शिक्षा प्राप्त कर सकें। दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी प्रशिक्षण का लक्ष्य दिव्यांग बच्चों को समाज में बेहतर ढंग से अपने अधिकारों का प्रयोग करने और सक्रिय भूमिका निभाने में सक्षम बनाना है। इसमें दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी शिक्षकों को दी जा रही है। प्रशिक्षक यशवंत सिंह और हीरालाल शर्मा ने इस दौरान दिव्यांग बच्चों के अधिकारों, उन्हें मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं और प्रमाण पत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। नोडल शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे विद्यालय में आने वाले दिव्यांग बच्चों की पहचान करें। उन्हें समावेशी शिक्षा के तहत पठन-पाठन में सहायता प्रदान करें और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें सभी सरकारी सुविधाएं मिलें।
https://ift.tt/mv5RLFJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply