बिहारशरीफ सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को दूसरे दिन भी मामलों की सुनवाई हुई। आयोग ने दो दिनों में कुल 122 मामलों की सुनवाई की, जिनमें 110 का मौके पर निपटारा कर दिया गया, जबकि 12 मामलों को अगली सुनवाई के लिए पटना महिला आयोग भेजा गया है। महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने बताया कि सबसे अधिक मामले महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े थे। कुछ मामलों में पति-पत्नी के बीच मतभेद सामने आए, जहां आयोग ने परिवार को बचाने के उद्देश्य से समझौते का प्रयास किया। कई मामलों में सहमति बनी, जबकि कुछ में समय देने की जरूरत बताई गई। महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। चाहे मामला कितना भी संवेदनशील हो या सामने वाला कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, महिला को उसका वाजिब हक दिलाया जाएगा। सुनवाई के दौरान संबंधित थानाध्यक्षों की मौजूदगी में मामलों पर कार्रवाई की गई और सहयोग को संतोषजनक बताया गया। आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर जिले में सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। साइबर अपराध से जुड़े मामलों को लेकर भी विशेष कार्यक्रम चलाने की योजना है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भी अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
https://ift.tt/7dL6Eiq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply