स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता सत्र 2025-26 का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में सूर्यबली महाविद्यालय, जौनपुर ने खिताब जीता, जबकि पांचू राम महाविद्यालय, जौनपुर उपविजेता रहा। तीसरे स्थान पर स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की टीम रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच पांचू राम महाविद्यालय, जौनपुर और सूर्यबली महाविद्यालय, जौनपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांचू राम महाविद्यालय ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में सूर्यबली महाविद्यालय ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और प्रतियोगिता की विजेता बनी। सेमीफाइनल मुकाबले 18 दिसंबर को हुए थे। पहले सेमीफाइनल में सूर्यबली महाविद्यालय ने स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय को हराया, जिसमें सूर्यबली ने 125 रन बनाए और सहजानंद की टीम 118 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरे सेमीफाइनल में पांचू राम महाविद्यालय ने मड़ियाहूं पीजी कॉलेज, जौनपुर को 8 विकेट से हराया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने मड़ियाहूं पीजी कॉलेज को पराजित किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की 14 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम का चयन किया जाना है। मुख्य चयनकर्ता और पर्यवेक्षक के रूप में अलका सिंह पूरे प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहीं। फाइनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सदस्य संजीव सिंह (बंटी) थे। प्रतियोगिता में स्मृति राय अभिनव और रंजन सिंह क्रमशः अंपायर और मैच रेफरी की भूमिका में थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ) वी के राय, डॉ विलोक सिंह, डॉ सतीश राय सहित महाविद्यालय के सभी कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में छात्र भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/M9QThoH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply