DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:नीतीश के खिलाफ श्रीनगर में FIR, डॉक्टर के किडनैपर्स का एनकाउंटर, इंस्टाग्राम स्टेटस पर पिटाई

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर पटना से है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला डॉक्टर के हिजाब हटाने पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने नाराजगी जताई है। उन्होंने नीतीश कुमार के बचाव पर बीजेपी पर भी भड़ास निकाली। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 01- हमारा हिजाब छुआ, तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला डॉक्टर के हिजाब हटाने पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने नाराजगी जताई है। उन्होंने नीतीश कुमार के बचाव पर बीजेपी पर भी भड़ास निकाली। उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘सोचिए अगर किसी हरियाणा-राजस्थान की हिंदू महिला का मैंने घूंघट हटा दिया होता तो क्या होता, कितना हंगामा करती बीजेपी। लेकिन अभी बात मुस्लिम महिला डॉक्टर की है तो उनका स्टैंड कुछ और है।’ पूरी खबर पढ़ें 02- हिजाब विवाद पर बोलीं नुसरत, CM से नाराजगी नहीं मुस्लिम महिला डॉ. नुसरत परवीन के हिजाब खींचे जाने पर एक ओर जहां बिहार में राजनीति गरमाई हुई है। वहीं डॉ. नुसरत परवीन की CM नीतीश कुमार से कोई नाराजगी नहीं हैं। राजकीय तिब्बी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) मोहम्मद महफजुर रहमान ने नौकरी न जॉइन करने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, ‘डॉ. नुसरत परवीन की उसकी दोस्त से बात हुई है। उसने कहा है कि वो मुख्यमंत्री से नाराज नहीं है। कल 20 दिसंबर को नौकरी जॉइन करेगी।’ पूरी खबर पढ़ें 03- DM को फोन करके अपने कैंडिडेट को जितवाया बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए 220 सीटें अपने खाते में लाई। जिसके बाद से विरोधी दल चुनाव में धांधली, वोट चोरी, निर्वाचन आयोग की मिलीभगत जैसे आरोप लगा रहे हैं। इन आरोपों के बीच गयाजी से केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी का एक वीडियो सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें 04- गैस कटर से ATM काटकर 23 लाख की चोरी बेतिया में गुरुवार रात चोरों ने एक साथ दो जगहों पर SBI ATM को निशाना बनाया है। नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती स्कूल के पास और नौतन थाना क्षेत्र के गहीरी चौक पर ATM से 23 लाख 52 हजार रुपए की चोरी हुई है। चोरों ने दोनों जगह गैस कटर की मदद से मशीन को काटा है। नौतन थाना क्षेत्र के गहीरी चौक के ATM में चोरों ने रात करीब 11 बजे घटना को अंजाम दिया। यहां से लगभग 11 लाख रुपए की चोरी होने की बात सामने आई है। पूरी खबर पढ़ें 05- डॉक्टर को अगवा करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर सारण में गुरुवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो अपराधियों को पुलिस ने दौड़ा कर गोली मारी है। पैर में गोली लगने से घायल दोनों अपराधियों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सारण पुलिस इनई बगीचा इलाके में हथियार बरामद करने पहुंची थी। यहां अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी। पूरी खबर पढ़ें 06- तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव आज से शुरू राजगीर में आज से राजगीर महोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इसका उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन CM के हाथों होने था, लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। 3 दिनों तक चलने वाला राजगीर महोत्सव में देश-विदेश के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 19 से 21 दिसंबर तक महोत्सव का आयोजन होगा, जबकि मेला 7 दिनों तक चलेगा।पूरी खबर पढ़ें 07- बिहार में जल्द विकसित होगा वाटर स्पोर्ट्स बिहार में वाटर स्पोर्ट्स जल्द विकसित होगा और इसमें बिहार का सहयोग मध्य प्रदेश करेगा। खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस स्पोर्ट के विकास के अध्ययन के लिए श्रेयसी सिंह ने भोपाल के वाटर स्पोर्ट्स के कैनोइंग, कयाकिंग और रोइंग अकादमियों का दौरा भी किया। पूरी खबर पढ़ें 08- 25 दिसंबर तक पटना में सभी स्कूलों का समय बदला पटना में लगातार बढ़ती ठंड और ठंडी हवाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी (डीएम) पटना ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें 09- शादीशुदा महिला के प्रेमी ने बच्चों के सामने किया रेप शेखपुरा में एक महिला के साथ उसके पुराने आशिक ने रेप किया है। महिला का कहना है, आरोपी ने बच्चों के सामने मेरे साथ जबरदस्ती की। बच्चों ने जब विरोध किया तो छोटू ने बच्चों के साथ मारपीट की। उसके बाद वो घर से भाग निकला। आरोपी पीड़िता की मौसेरी बहन का देवर है। घटना करंडे थाना इलाके की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पूरी खबर पढ़ें 10- 6 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार मोतिहारी साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 6 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी से जुड़े मामलों में गुरुवार रात 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों से देश के कई राज्यों में दर्ज साइबर ठगी के मामलों का खुलासा हुआ है। पूरी खबर पढ़ें 11- सुपौल में पत्नी और बेटियों के सामने भाई की गोली मारकर हत्या सुपौल में शुक्रवार को छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अरविंद साह (38) के रूप में हुई है। वारदात के वक्त वो अपनी पत्नी के साथ घर में सोया हुआ था। छोटा भाई गजेंद्र साह घर में घुसा और गोली मारकर भाग निकला। पत्नी ने बताया कि देवर ने पहले छत से घुसने की कोशिश की। इसके बाद वो जमीन में गड्‌ढा खोदकर अंदर आने की जगह बनाने लगा। पूरी खबर पढ़ें 12- इंस्टाग्राम पर विवादित स्टेटस लगाने पर नाबालिग को पीटा भागलपुर में इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाने के विवाद में नाबालिग की बेरहमी से पिटाई की गई। लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला किया गया। इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना इस्माइलपुर थाना क्षेत्र की है। घायल की पहचान भिट्टा गांव निवासी दिलीप यादव के पुत्र अंकित कुमार(15) के तौर पर हुई है। घायल को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में JLNMCH रेफर कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें 13- दून एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 102 कछुए बरामद गयाजी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। पेट्रोलिंग के दौरान दून एक्सप्रेस से 102 जिंदा कछुए बरामद किए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 51 लाख रुपए बताई जा रही है। सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव और चंदन कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14- जापानी युवती ने बिहारी लड़के से रचाई शादी मधेपुरा के आईआईटीयन राहुल कुमार और जापान की मरीना की शादी इन दिनों खूब चर्चा में है। टोक्यो में एक बिजनेस पार्टी में राहुल और मरीना की मुलाकात हुई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया। नवंबर में दोनों ने टोक्यो में ही शादी की। शादी के बाद से मरीना राहुल के गांव आने की जिद पर अड़ गईं। राहुल गुरुवार को मरीना को लेकर गांव पहुंचे। जहां रिसेप्शन पार्टी रखी गई। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15- 22 दिसंबर से पूरे बिहार में कोल्ड वेव का पुर्वानुमान मौसम विभाग ने पूरे बिहार में 22 दिसंबर से कोल्ड वेव चलने का पुर्वानुमान जताया है, सभी 38 जिलों में कोहरे का अलर्ट है।


https://ift.tt/uYVShgd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *