राजधानी पटना में 2 दिन पहले एक युवती (26) का अपहरण कर लूटपाट की वारदात हुई है। ऑटो लिफ्टर गैंग के बदमाशों ने युवती को अपना शिकार बनाया है। युवती 16 दिसंबर को मगध ट्रेन से रात में 10:54 बजे पटना जंक्शन पहुंचीं। वहां से पहले रेपिडो बुक करने की कोशिश की। लेकिन, ये नहीं हो पाया। पटना जंक्शन के गेट नंबर 3 से बाहर आई और टाटा पार्क से एक शेयरिंग ऑटो हनुमान नगर के लिए लिया। पीड़िता के आवेदन के मुताबिक ऑटो में 4 लोग थे। इसमें से एक सवारी राजेंद्र नगर स्टेशन के पास उतर गया। मैंने भी उतरने के लिए कहा। लेकिन ड्राइवर ने कहा कि आपको दूसरे रास्ते से हनुमान नगर ले चलेंगे। लड़की आगे कहती है कि मुझे पटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। इसका फायदा उठाते हुए ऑटो में सवार दोनों मुझे टोल प्लाजा सुनसान की ओर लेकर चले गए। उन दोनों की बातचीत से एहसास हुआ कि दोनों एक दूसरे के परिचित हैं। दोनों की बातचीत के क्रम में मुझे पता चला कि एक का नाम पंकज है। सुनसान रास्ते में जिस वक्त ऑटो मोड़ा, और पटना से फतुहा की ओर ले जाने लगे। उसी वक्त मेरी बड़ी बहन का कॉल आ गया। इस स्थिति और काफी लेट होने के बारे में मैंने बहन को बताया, तो उसने मुझे फौरन ऑटो से उतरने के लिए कहा। राहगीर के वेश में पीछे बैठे व्यक्ति ने मुझे पकड़ लिया और छीना झपटी करनी शुरू कर दी। छीना झपटी के दौरान उसने मेरी सोने की चेन छीन ली। रात के अंधेरे में खेत की ओर भागी युवती ने बताया कि छीना झपटी के दौरान ऑटो की स्पीड कम हो गई। इसी बीच मैं जान बचाकर चलते ऑटो से कूद गई। कूदने के साथ अंधेरे में सुनसान खेत की ओर भागने लगी, और एक कांटेदार झाड़ी में जाकर छिप गई। तकरीबन 1 घंटे तक इस झाड़ी में छिपी रही। तब मेरी बहन पुलिस के साथ खोजते हुए वहां पहुंचीं। बहन की आवाज सुनकर मैं झाड़ी से निकली। मोबाइल नंबर से किया गया ट्रैक डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने युवती की बरामदगी के बाद प्रेस को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि FIR रजिस्टर्ड कर लिया गया है। युवती को ऑटो के बारे में पता नहीं है। इसके पास नंबर भी नहीं है। टेक्निकल इनपुट के आधार पर ऑटो को ट्रेस किया जा रहा है। बता दें कि बड़ी बहन से बातचीत के बाद पीड़िता की बहन ने डायल 112 को कॉल किया था। इसके बाद कोतवाली डायल 112 की टीम खोजबीन में लगाई गई। टीम ने पीड़िता की बहन से संपर्क किया। उसे अपनी गाड़ी में बैठाया, और युवती के नंबर को ट्रैक किया गया। लड़की की लास्ट लोकेशन फतुहा की ओर बांध के पास मिली। पुलिस ट्रैक करते वहां पहुंचीं। खोजबीन शुरू की गई। इसी बीच अपनी बहन की आवाज सुनकर युवती बाहर आई। उसे बरामद कर के कोतवाली थाने पर लाया गया। उस वक्त युवती काफी परेशान थी। वो अलग अलग स्टेटमेंट दे रही थी। अब फाइनली उसने अपना बयान पुलिस के सामने रिकॉर्ड करा दिया है। FIR में भी पूरी घटना बता दी है। युवती हरियाणा में जॉब करती है। एक निजी कंपनी में BDA बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर कार्यरत है। फिलहाल पिता बीमार चल रहे हैं। उन्हीं का केयर करने पटना आई है। स्पेशल टीम बनाई गई लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जांच और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। लड़की ऑटो के बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रही है। इसीलिए सीसीटीवी फुटेज और एडवांस टेक्निकल इनपुट का सहारा लिया जा रहा है। अभी तक 3 संदिग्ध ऑटो के फुटेज सामने आए हैं। उस पर काम चल रहा है। ऑटो यूनियन को भी अपने स्तर से इनपुट जुटाने के लिए लगाया गया है।
https://ift.tt/jtesbGo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply