समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और बीएलओ सुपरवाइजरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कल्याणपुर प्रखंड के मालीनगर स्थित ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में हुआ। इस शिविर में कल्याणपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कल्याणपुर और पूसा प्रखंडों के सभी बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर शामिल हुए। समस्तीपुर के अवर निर्वाचन पदाधिकारी कुमुद रंजन ने उन्हें चुनाव संबंधी विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया। कल्याणपुर प्रखंड के बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पीएसई/डीएसई डिस्पोजल, धुंधली, आयामीरहित और गैर-मानव तस्वीरों के सत्यापन के साथ-साथ अस्पष्ट प्रविष्टियों को हटाने संबंधी दिशा-निर्देशों से अवगत कराना था। इस अवसर पर कल्याणपुर बीडीओ देवेंद्र कुमार और पूसा बीडीओ रविश कुमार रवि भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में सभी बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ ने भाग लिया।
https://ift.tt/RZrHfd9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply