खगड़िया में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 2025 से 2028 तक के सदस्यता नवीकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने शुक्रवार को JDU कार्यालय में की। उन्होंने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों से अभियान को लेकर प्रतिक्रिया ली और निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने तथा उसे पार करने के लिए अभियान को और गति देने का सुझाव दिया। सदर विधायक ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि JDU कार्यकर्ता न केवल निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य पूरा करेंगे, बल्कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय लक्ष्य से भी आगे बढ़ेंगे। JDU के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला काफी सक्रिय दिखे इस अभियान को लेकर JDU के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला काफी सक्रिय दिखे। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को सदर विधायक बबलू कुमार मंडल द्वारा जिस संकल्पना के साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई थी, उसी दिशा में पार्टी कार्यकर्ता लगातार आगे बढ़ रहे हैं। प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान शिविर आयोजित किए जा रहे कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को बेलदौर प्रखंड के उसराहा में, 22 दिसंबर को गोगरी मारवाड़ी धर्मशाला में, 23 दिसंबर को परवत्ता में, 24 दिसंबर को अलौली में, 25 दिसंबर को मानसी प्रखंड में, 26 दिसंबर को चौथम प्रखंड में तथा 28 दिसंबर को सदर प्रखंड के कासीमपुर में सदस्यता अभियान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ‘सभी प्रखंडों में लगातार सदस्यता अभियान चल रहा’ JDU के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में लगातार सदस्यता अभियान चल रहा है। इसे और अधिक सशक्त, व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए प्रखंडवार शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रूस्तम अली, तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव फिरदोस आलम, पंकज कुमार चौधरी, संजय सिंह उर्फ पप्पू देव, नगर परिषद जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात शर्मा, जदयू नेता शनिचर सदा, संतोष कुमार साह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ एवं सक्रिय पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/dt5kCup
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply