कैमूर के भभुआ अनुमंडल के रतवार-जिगनी मुख्य सड़क पर हुई सनसनीखेज आपराधिक घटना का खुलासा करते हुए डीएसपी मनोरंजन भारती ने प्रेस वार्ता में पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 08 जुलाई 2023 को करीब 11:30 बजे दिन में शिवपुर गांव के बाहर रतवार निवासी आलोक यादव (पिता अशोक कुमार सिंह) के साथ सरेआम अपहरण और जानलेवा हमला किया गया था। जाईलो और तीन बाइक से आए थे 10-12 अपराधी डीएसपी ने बताया कि आलोक यादव अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी उजले रंग की एक जाईलो गाड़ी और तीन मोटरसाइकिलों पर सवार 10 से 12 अपराधकर्मियों ने उन्हें घेरकर रोक लिया। अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए आरोप लगाया कि वह कभी पुलिस तो कभी आम लोगों के माध्यम से उनका शराब पकड़वाता है, और आज इसका हिसाब लिया जाएगा। फायरिंग, मारपीट और जबरन अपहरण इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग करते हुए आलोक यादव के साथ लात-घूंसे से बेरहमी से मारपीट की और जबरन उन्हें जाईलो गाड़ी में खींचकर बैठा लिया। चलती गाड़ी में भी लगातार उनके साथ मारपीट होती रही और उनसे पूछा जाता रहा कि उनका शराब किसने छीना है। अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंका डीएसपी ने बताया कि अपराधियों ने हॉकी रॉड से हमला करते हुए हरिपुर गोराईपुर पुल के पास आलोक यादव को अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल आलोक यादव को उनके दोस्त अभिषेक ने किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, जहां समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच सकी। वांछित आरोपी गिरफ्तार, पहले ही कर चुके थे आत्मसमर्पण इस मामले में वांछित अभियुक्त किशन सिंह उर्फ आशुतोष कुमार को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस कांड में नामजद अन्य अभियुक्त पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत पर रिहा हो चुके हैं। टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी पुलिस के अनुसार यह गिरफ्तारी भभुआ अनुमंडल के टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध चल रही सघन कार्रवाई का हिस्सा है। डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि यह पिछले एक सप्ताह में तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है और आगे भी अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
https://ift.tt/3pKmQ9s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply