भागलपुर में भारती शिक्षा समिति और शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के तत्वावधान में जिला केंद्र सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी में चल रहे इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कान्हरे, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, भागलपुर के विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह, मुंगेर के विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार और प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कान्हरे ने अपने संबोधन में कहा कि गर्भावस्था के दौरान ही शिशु में डर, भय और आनंद जैसे भावों का एहसास होने लगता है। उन्होंने जोर दिया कि गर्भवती महिलाएं जिस प्रकार का साहित्य पढ़ती हैं, गीत-संगीत सुनती हैं और अपने इष्ट देवता का ध्यान करती हैं, उसका सीधा प्रभाव जन्म के बाद बालक पर पड़ता है। भारत में विज्ञान भी इस तथ्य को स्वीकार करता है। कान्हरे ने यह भी बताया कि विद्या भारती द्वारा निर्धारित 12 शैक्षिक व्यवस्थाएं प्रत्येक शिशु वाटिका विद्यालय में अनिवार्य रूप से लागू होनी चाहिए। उन्होंने शिशु वाटिका के बच्चों को स्वर्णप्राशन का टीकाकरण दिलाने और प्रत्येक शिशु वाटिका में अग्निहोत्री कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त, स्मार्ट क्लास और क्रिया आधारित कक्षाएं भी शिशु वाटिका के बच्चों के लिए आवश्यक बताई गईं। यह बैठक दक्षिण बिहार प्रांत के 17 जिलों की शिशु वाटिका प्रमुख दीदी जी के साथ हुई। इस अवसर पर भागलपुर जिला के शिशु विद्या मंदिर द्वारा संचालित संस्कार केंद्र आचार्य, संच प्रमुख और सेवा बस्ती के आचार्यों को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कान्हरे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने आभार ज्ञापन करते हुए कहा कि हमें संकल्पित होकर शिशु वाटिका की 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं को पूर्ण करते हुए बच्चों को शिक्षा प्रदान करनी है। कार्यक्रम की प्रस्तावना मुंगेर के विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार ने की, जबकि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में परमेश्वर कुमार, गंगा चौधरी, शशि भूषण मिश्र, सुजीत कुमार गुप्ता, दीपक कुमार झा, अनीता सिंह, रिचा कुमारी, साक्षी कुमारी, कविता पाठक सहित 17 जिलों से उपस्थित 50 शिशु वाटिका प्रमुख दीदी जी मौजूद थीं।
https://ift.tt/73SX4TU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply