DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बेतिया में फोन-पे से दो लाख की साइबर ठगी:पान दुकानदार के खाते से उड़ाए रुपए, आधार-मोबाइल को लेकर गुमराह किया था; FIR दर्ज

बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहिया वृत्ति टोला गांव निवासी मनोज साह साइबर ठगी का शिकार हो गए। साइबर अपराधियों ने पे फोन मशीन बनाने का झांसा देकर उनके बैंक खातों से कुल दो लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ित मनोज साह की लौरिया बस स्टैंड के पास पान की दुकान है। मामले में उन्होंने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। खुद को पे फोन कर्मचारी बताकर आए थे आरोपी एफआईआर में मनोज साह ने बताया है कि 27 नवंबर की दोपहर दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे। दोनों ने खुद को पे फोन मशीन कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पूछा कि क्या वह पे फोन बनवाना चाहते हैं। उनकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई है। हामी भरने पर आरोपियों ने आधार कार्ड और मोबाइल फोन मांगा और कहा कि आज मैसेज आएगा, कल नया पे फोन मशीन मिल जाएगा। मोबाइल लेने के बाद किया खेल मनोज साह ने विश्वास में आकर आधार कार्ड और मोबाइल फोन दोनों उन्हें दे दिया। मोबाइल फोन लेने के बाद दोनों युवक कुछ देर तक उसमें कुछ काम करते रहे और फिर वहां से चले गए। उनके जाने के कुछ देर बाद ही मनोज साह के लौरिया स्थित एसबीआई बैंक खाते से पहले 30 हजार और फिर 50 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया। इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत खाता बंद करा दिया। अगले दिन दूसरे खाते से भी निकाले रुपए इसके बावजूद अगले दिन उनके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मठिया शाखा स्थित खाते से पहले एक लाख और फिर 20 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। इस तरह कुल दो लाख रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर थाना में दर्ज हुई एफआईआर घटना के बाद मनोज साह ने पहले लौरिया थाना में शिकायत की, जहां से उन्हें साइबर थाना भेजा गया। इसके बाद उन्होंने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई। साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि मनोज साह की शिकायत पर दो अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है और ठगों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


https://ift.tt/xLKvaSA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *