बाराबंकी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विधानसभा बाराबंकी (सदर) क्षेत्र के विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सेंट्रल अकादमी विद्यालय स्थित बूथ संख्या 236, 237, 238 और 239 का दौरा किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन की भाग संख्या 266, 267, 268 और 269 का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का स्थलीय सत्यापन किया और बीएलओ द्वारा किए जा रहे मैपिंग कार्य, अभिलेखों की जांच तथा मतदाताओं से संबंधित सूचनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के प्रथम चरण की समय-सीमा नजदीक है, जिसे 26 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाना है। उन्होंने सभी सुपरवाइजरों और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शेष रह गए मतदाताओं से दोबारा संपर्क कर अधिक से अधिक मैपिंग सुनिश्चित करें। डीएम ने जोर दिया कि प्रथम चरण में कार्य पूर्ण होने से द्वितीय चरण में कम मेहनत करनी पड़ेगी और मतदाता सूची को अधिक शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाया जा सकेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखते हुए अभियान को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।
https://ift.tt/z5tpoIx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply