लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में घरों का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में चचेरे भाई शामिल हैं। ये तीनों दिहाड़ी मजदूर बनकर कॉलोनियों में घूमते थे और बंद मकानों की रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 16 लाख रुपए के कीमती जेवरात, 18,620 रुपए नकद, एक मोटरसाइकिल, एक बिना नंबर की स्कूटी और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं। 3 दिसंबर को दर्ज हुआ था केस आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर को क्षेत्र निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर 1.50 लाख रुपए नकद और जेवरात चोरी कर लिए हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। चेकिंग के दौरान दबोचे गए आरोपी पुलिस टीम 18 दिसंबर की रात बीबीए विश्वविद्यालय के पास शहीद पथ की ओर जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी रात करीब 10:30 बजे की गई। पकड़े गए आरोपियों में रश्मिखंड निवासी शाहरुख (32 वर्ष) और अब्दुल खान (20 वर्ष) चचेरे भाई है। वही तीसरा आरोपी मिथुन उर्फ अरुण दोस्त है। ऐसे करते थे चोरी पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीनों मिलकर चोरी की योजना बनाते थे। इनमें से एक आरोपी पहले इलाके में दिहाड़ी मजदूर बनकर काम करता था और बंद या खाली पड़े घरों की पहचान करता था। रेकी पूरी होने के बाद रात के समय ताला तोड़कर चोरी की जाती थी।
https://ift.tt/YaAeLO0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply