उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में शुक्रवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने की। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यशाला में संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला और उपयुक्त नीति श्रीवास्तव ने महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लखपति महिला योजना, दुग्ध वैल्यू चेन, प्राकृतिक खेती, नमो ड्रोन दीदी योजना, इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर, 10k एफपीओ कार्यक्रम, रेशम पालन, मधुमक्खी पालन, बायो फ्लॉक मत्स्य पालन, बकरी व कुक्कुट पालन, टेक होम राशन, प्रेरणा कैंटीन, प्रेरणा ओजस, विद्युत सखी, ग्रामीण एक्सप्रेस योजना, बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट सखी और कमोडिटी वैल्यू चेन जैसी योजनाओं पर चर्चा की गई। महिलाओं को योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने पर जोर कार्यशाला के दौरान यह भी तय किया गया कि आगामी जनसुनवाई और जागरूकता चौपालों के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। महिला आयोग की मासिक समीक्षा बैठक भी आयोजित कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित महिला जनसुनवाई, निरीक्षण कार्यक्रम और पोषण पंचायत की समीक्षा की गई। साथ ही बीते माह आयोजित कार्यक्रमों की प्रगति और प्रभाव पर विचार-विमर्श किया गया।
https://ift.tt/sxMp13P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply