गोंडा जिले के गायत्रीपुरम निवासी 25 वर्षीय इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव के आत्महत्या करने के बाद अब उनके घर पर सन्नाटा पसरा है। परिजन अंतिम संस्कार की रस्मों के लिए पैतृक गांव मधईपुर गए हुए हैं। घर को किराएदार के भरोसे छोड़ दिया गया है, क्योंकि अभिषेक की बहन भी रिश्तेदारों के साथ पैतृक गांव गई हुई है। अभिषेक श्रीवास्तव के घर के ठीक सामने आरोपी सोनल सिंह और उनके पति अजीत सिंह का मकान है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उनके घर पर भी सन्नाटा छाया हुआ है। सोनल और अजीत के अलावा उनके घर में कोई नहीं है और यह मकान भी किराएदार के भरोसे है। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सोनल सिंह और उनके पति अजीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सोनल सिंह और अभिषेक श्रीवास्तव के घर आमने-सामने होने के कारण दोनों के बीच मधुर संबंध विकसित हुए, जो बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गए। सोनल का अभिषेक के घर आना-जाना शुरू हो गया था। जब सोनल के पति अजीत सिंह को इस बात का पता चला तो दोनों के बीच विवाद हुआ और वे अलग हो गए। 28 सितंबर को सोनल सिंह ने नगर कोतवाली में एक तहरीर दी थी कि उसे अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा उसकी अश्लील फोटो खींचकर के उसे बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा है। जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने 30 सितंबर को उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था। 12 दिन तक गोंडा के मंडलीय कारागार में बंद रहा है। किसी तरीके से उसे जेल से उसकी बहन आस्था द्वारा छुड़ाया गया और वह 12 अगस्त को छोड़कर के अपने घर पर आया था। जेल से छूटकर घर पर आने के बाद लगातार वह बेइज्जती होने के कारण परेशान चल रहा है और उसने कई बार सामने रहने वाली सोनल सिंह और उसके पति अजीत सिंह से बात किया इस पूरे मामले को खत्म कर दिया जाए। लेकिन उन लोगों द्वारा खत्म करने के बजाय बार-बार अभिषेक श्रीवास्तव को प्रताड़ित करके दो लाख रुपए की मांग की जा रही थी। अभिषेक पैसा देने के लिए भी तैयार हो गया लेकिन फिर भी सोनल सिंह और उसके पति बार-बार मुकर रहे थे क्योंकि उन लोगों को लालच और ज्यादा की थी।
https://ift.tt/k7nLebs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply