दरभंगा के कमतौल इलाके में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा मृतक का साथी सुरक्षित बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजन ने अपने बेटे के दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों के बाद पुलिस मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हादसा कमतौल थाना क्षेत्र के चमनपुर के पास की बताई जा रही है। ललित जिस बाइक पर पीछे बैठा था, वो सड़क से 10 फीट नीचे गड्ढे में गिरी थी। जानकारी के मुताबिक, ललित के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई है। घटना गुरुवार देर रात की है। गुरुवार की ही शाम को ललित अपने दोस्त के साथ बाइक से घूमने निकला था। दोस्त मुधीर सदा के साथ चमनपुर की ओर गया था ललित मृतक की पहचान 22 साल के ललित कुमार सदा के रूप में हुई है। ललित हरिहरपुर वार्ड नंबर 12 के रहने वाले भोगिंदर सदा का बेटा था। ललित के परिजन के मुताबिक, उनका बेटा अपने दोस्त मुधीर सदा के साथ बाइक से घूमने निकला था। दोनों चमनपुर की ओर से लौट रहे थे। इसी दौरान टर्निंग पर तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में ललित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा साथी सुरक्षित है। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद साथी ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही परिवार को जानकारी दी। वो ललित को घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया। बाद में जब परिजनों ने रास्ते में उससे ललित के बारे में पूछा तो उसने झूठ बोलते हुए कहा कि ललित मेरे साथ नही था। इसके बाद परिजन उसे तलाश रहे थे। तभी पता चला कि एक हादसा हुआ है। परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां ललित गड्ढे में गंभीर रूप से जख्मी होकर पड़ा था। इधर, परिजनों ने उसे गड्ढे से निकाला और पहले घर लेकर गए। घर पर कुछ देर रखने के बाद उसे गंभीर हालत में ललित को डीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ललित जयपुर में चूड़ी बनाने की फैक्ट्री में मजदूर था, मार्च में होनी थी शादी मृतक के पिता भोगिंदर सदा ने बताया कि ललित जयपुर में चूड़ी बनाने की फैक्ट्री में कारीगर था। वो अपनी भाभी को देखने गांव आया था, जो ऑपरेशन के बाद अस्पताल में भर्ती थीं। भाभी को बच्चा हुआ है। 10 हजार रुपया लेकर भाभी को देने आया था। ललित आज ही जयपुर लौटने वाला था। अगले साल मार्च में उसकी शादी तय थी, लेकिन हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं। भांजा विकास कुमार सदा ने कहा कि बाइक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ। बाइक चला रहे मामा के दोस्त को कुछ नहीं हुआ, लेकिन ललित की मौत हो गई। उन्होंने आरोपी पर सख्त कार्रवाई और परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की। चार भाई, तीन बहनों में दूसरे नंबर था ललित कुमार सदा ललित चार भाइयों और तीन बहनों में दूसरे नम्बर का था। काफी हद तक परिवार की उस पर जिम्मेदारी थी। उधर, इस मामले में कमतौल थाना अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी से पूछताछ की गई है, वो पुलिस हिरासत में नहीं है। पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजन की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/JZnd4po
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply