बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में शुक्रवार 19 दिसंबर की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कमासिन–राजापुर मार्ग पर भोमदत्त गुप्ता के आवास के पास तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मुंडन संस्कार के लिए जा रहा था परिवार ग्राम बंथरी निवासी छोटटन वर्मा अपने पुत्र के मुंडन संस्कार के लिए परिवारजनों, महिलाओं और बच्चों के साथ ग्राम बाकल स्थित जोगनी माता मंदिर जा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे निकले पिकअप वाहन में लगभग 30 लोग सवार थे। 10 लोग घायल, चार की हालत गंभीर हादसे में कल्ली (40), गिरिजा देवी (50), सलोनी (11), तेजिया (50), चुनकी (24), अजय कुमार (6 माह), नथिया (30), नीतू (15), जय देवी (13) और शिवऔतार (40) घायल हो गए। इनमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में कराया गया भर्ती सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन लाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश राजपूत ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद नथिया, जय देवी, शिवऔतार और नीतू को गंभीर चोटों के चलते बांदा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने वाहन कब्जे में लिया कमासिन थाना पुलिस ने पिकअप वाहन को थाने में खड़ा करा लिया है और चालक आशीष कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। परिवार में मचा कोहराम हादसे के कारण मुंडन संस्कार का कार्यक्रम नहीं हो सका। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में चीख-पुकार मच गई और खुशी का माहौल गम में बदल गया।
https://ift.tt/XIf8wYo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply