उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ क्षेत्र के डिपो, बस स्टेशनों और कार्यशालाओं में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, चालकों और परिचालकों के लिए विशेष सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह शिविर 22 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे। यह स्वास्थ्य जांच शिविर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में कर्मचारियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर के दौरान कर्मचारियों को निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाएंगी… एचआईवी/एड्स पर जन-जागरूकता कार्यक्रम 22 दिसंबर को आलमबाग, अवध, रायबरेली और बाराबंकी डिपो व बस स्टेशनों पर शिविर लगाए जाएंगे। 23 दिसंबर को चारबाग (अमौसी) उपनगरीय डिपो कार्यशाला और चारबाग बस स्टेशन में स्वास्थ्य जांच होगी। वहीं 24 दिसंबर को कैसरबाग डिपो, कैसरबाग बस स्टेशन और अवध बस स्टेशन (कमता) में शिविर आयोजित किए जाएंगे। नोडल अधिकारी की हुई नियुक्ति कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय स्तर पर सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी रामराज यादव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। परिवहन निगम लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य की समय रहते जांच कर उन्हें बेहतर चिकित्सीय सलाह और जागरूकता प्रदान करना है।
https://ift.tt/khnFwOM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply