नवगछिया पुलिस जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रन को लेकर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें एक ही परिवार के चार सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के मोती टोला परबत्ता गांव निवासी चमकलाल मंडल के पुत्र फुचन मंडल, सोनू मंडल, विजय मंडल और विलास मंडल के रूप में हुई है। इस घटना में फूचन मंडल के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य तीन भाइयों को भी अंदरूनी चोटें लगी हैं। चारों भाई एक साथ क्रिकेट खेल रहे थे, रन को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हुआ बताया गया कि शुक्रवार दोपहर चारों भाई दुर्गा स्थान के पास खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान रन बनाने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। शुरुआती कहासुनी जल्द ही बढ़ गई और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। घायल भाइयों के परिजन गणेश मंडल ने बताया कि मारपीट के दौरान फूचन मंडल के सिर पर जोरदार वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। अन्य भाइयों को भी लाठी-डंडों से पीटा गया। घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को पहले इस्माइलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले पर इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने जानकारी दी कि क्रिकेट खेलने के दौरान दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई है। एक पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जबकि दूसरा पक्ष घायल है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/aU4xN8s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply