कुएं में गिरकर एक बच्चे की मौत:औरैया में सांड से बचने के चक्कर में हादसा, दूसरे बच्चे की हालत गंभीर
औरैया में अछल्दा क्षेत्र के आशा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। शनिवार शाम 4 बजे खेतों में खेल रहे दो बच्चों पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। बच्चे जान बचाने के लिए भागे और घास-झाड़ियों से ढके एक कुएं में गिर गए। मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने घटना देखी और शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों बच्चों को कुएं से निकाला और अछल्दा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने धर्मेंद्र कुमार के 8 वर्षीय बेटे रमन को मृत घोषित कर दिया। आलोक कुमार के 7 वर्षीय बेटे नवयुग को गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही अछल्दा थाना प्रभारी पंकज मिश्रा और तहसीलदार हरि किशन मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को शासन स्तर से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार ने भी परिवार को हर संभव मदद का वादा किया। मृतक रमन के परिवार में पिता धर्मेंद्र कुमार, मां नीलम देवी, बड़े भाई गगन और छोटे भाई कुनाल का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply