गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की नगर जोन सर्विलांस टीम ने एक विशेष अभियान के तहत 150 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। पुलिस ने इन सभी मोबाइल फोनों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया है। नगर जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की शिकायतों पर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई की। इन मामलों में CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल का उपयोग कर तकनीकी जांच की गई। सर्विलांस टीम ने मैनुअल इनपुट और आधुनिक तकनीक की सहायता से इन फोनों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया। बरामद किए गए मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के हैं। सर्विलांस टीम ने IMEI नंबर के आधार पर उनके असली मालिकों की पहचान की। सभी आवश्यक औपचारिकताओं के बाद, मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए गए। बरामद किए गए 150 मोबाइल फोनों में से कविनगर थाना क्षेत्र से 42, विजयनगर से 36, साहिबाबाद से 16, नंदग्राम से 23, कोतवाली से 6, मधुबन बापूधाम से 19 और साहिबाबाद थाना क्षेत्र से 8 फोन शामिल हैं। इस संबंध में डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस नागरिकों की सुविधा के लिए लगातार तकनीक का उपयोग कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मोबाइल खोने या चोरी होने पर तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराएं और CEIR पोर्टल पर भी जानकारी दें, ताकि फोनों को जल्द ट्रेस किया जा सके। अपना मोबाइल वापस मिलने पर एक लाभार्थी करण ने बताया कि उनका फोन लगभग 5-6 महीने पहले ठाकुरद्वारा कट पर खो गया था। उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस के फोन आने पर उन्हें अपना मोबाइल वापस मिल गया।
https://ift.tt/2ekNXcR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply