कानपुर नगर निगम पहली बार शहर की गोशालाओं और नंदीशालाओं में गोवंश के लिए काउ-कोट की व्यवस्था कर रही है। जिससे उन्हें ठंड से बचाया जा सके। नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय के निर्देश के बाद काउ-कोट के साथ ही गोवंशों के लिए गोशालाओं की टीन को तिरपाल से ढ़का गया है और परिसर में अलाव जलाए जा रहे हैं। नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा गोशाला, किशनपुर नंदीशाला, पनकी गौशाला, जाजमऊ और बकरमंडी गोशाला में निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया गया है। दिन और रात में जलाए जा रहे हैं अलाव कानपुर में बीते तीन दिनों से सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए नगर निगम ने सभी गोशाला और नंदीशाला में दिन और रात में अलाव की व्यवस्था की है। जिससे निराश्रित गोवंशों को किसी तरह की परेशानी न हो। विशेष रूप से रात में गोवंशो के लिए अनिवार्य रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं और काउ कोट की व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है। गोशालाओं में अलाव जलाने के लिए लकड़ी के साथ-साथ गोशाला में गोबर से तैयार किए जाने वाले गो-काष्ठ का भी इस्तेमाल भी किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि गोशालाओ में संरक्षित गौवंशो से प्रतिदिन उत्सर्जित होने वाले गोबर से गो-काष्ठ, गौमय दीपक, उपले, गौमय मूर्तियां, कम्पोष्ट, वर्मीकम्पोष्ट आदि का निर्माण किया जा रहा है। गायों के बच्चों के लिए अलग से बने शेड कान्हा गौशाला किशनपुर में गोवंश के 100 बच्चो के लिए अलग से काफ शेड का निर्माण किया गया है। जहां बच्चों को अलग से खाद्यान, पीने के पानी, अलाव आदि की व्यवस्था की गयी है। गौशालाओ में गौवंशो के रहने हेतु पर्याप्त शेड, चरही, पानी की नाद आदि की पूर्व से ही व्यवस्था की गयी है। हर दिन उन्हें खाने के लिए स्वास्थ्य वर्द्धक चीजें भी दी जा रही हैं। गोवंशों की देखरेख के लिए डॉक्टर नियुक्त सर्दी में बीमार होने वाली गोवंशों की देखरेख के लिए नगर निगम की ओर से पशु चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है। इसमें पशु पालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी डा. हरिकांत और डा. प्रदीप दीक्षित की तैनाती की गई है। दोनों चिकित्सक हर दिन गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे और अस्वस्थ्य होने पर उनका उपचार करेंगे। नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने बताया कि सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गोवंश की देखरेख में किसी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी न हो। अगर किसी ने इस काम में लापरवाही की तो उसके खिलफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/UJuGIMT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply