नोएडा के दो प्राइवेट स्कूलों को शुक्रवार को सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ई-मेल मिला। स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस फौरन बम स्कवॉयड टीम को लेकर स्कूल पहुंची। स्कूल में छुट्टी कर दी गई। स्टाफ को बाहर करके परिसर की तलाशी ली। करीब एक घंटे तक ये सर्च ऑपरेशन चला। मौके से कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। एहतियातन दोनों स्कूलों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अब मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला शिव नादर और एमिटी स्कूल को मिला था धमकी भरा मेल जॉइंट सीपी राजीव मिश्रा ने बताया- आज सुबह करीब 10:15 बजे शिव नादर और एमिटी स्कूल से फोन आया था। जिसमें बताया गया कि स्कूल को आज मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही बम निरोधी दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया। क्लास रूम, लाइब्रेरी से लेकर पार्किंग तक की तलाशी ली गई लेकिन मौके से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। शुरुआती जांच में मेल फर्जी (HOAX) पाया गया। डर का माहौल बनाने के लिए शरारती तत्वों ने भेजा मेल जॉइंट सीपी के अनुसार- फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है। ई-मेल किसने और कहां से भेजा है। इसका पता लगाया जा रहा है। अंदेशा है कि किसी शरारती तत्व ने डर का माहौल बनाने के मकसद से ये मेल भेजा होगा। फ़िलहाल इसकी पड़ताल की जा रही है। —————– ये खबर भी पढ़ें यूट्यूबर से लैंबॉर्गिनी-मर्सिडीज समेत 10Cr की कारें जब्त:दुबई में शादी के बाद से ED की नजर थी; कभी साइकिल पर चलता था, अब करोड़ों की संपत्ति यूपी के उन्नाव जिले का यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर है। जांच एजेंसी ने उनकी लैंबॉर्गिनी, BMW, मर्सिडीज और थार जब्त की है। इन लग्जरी कारों की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/SkQfRp7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply