उन्नाव सदर नगर पालिका में शुक्रवार को कई सभासदों ने विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सभासदों का कहना है कि लंबे समय से नगर क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभासद बृजेश पांडे, लक्ष्मीकांत और निर्मला सहित अन्य ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) द्वारा कोई विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें देने के बावजूद उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया। सभासदों के अनुसार, नगर क्षेत्र में सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग, पत्थर बिछाने और नाली निर्माण जैसे बुनियादी विकास कार्य लंबे समय से रुके हुए हैं। इसके कारण मोहल्लों में जलभराव, गड्ढों और गंदगी की समस्या बढ़ गई है। बारिश और ठंड के मौसम में नागरिकों को आवागमन में विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सभासदों ने विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि जिन स्थानों पर कार्य कराए भी गए हैं, वहां गुणवत्ता बेहद खराब है। घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और मानकों की अनदेखी की गई है। सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन पर इस पूरे मामले में आंखें मूंदने का आरोप लगाया। आक्रोशित सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही विकास कार्य शुरू नहीं कराए गए और उनकी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा देने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें विकास के लिए चुना है, लेकिन जब उनकी ही अनदेखी की जा रही है, तो पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। हंगामे की सूचना मिलने पर नगर पालिका के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभासदों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि सभासद अपनी मांगों पर अड़े रहे और उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक विकास कार्यों को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा। इस पूरे मामले ने नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/HtIqYLA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply