DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गाजीपुर-मऊ रेल लाइन, सांसद ने रेल मंत्री को सौंपा पत्र:परियोजना शुरू कराने और ओवरब्रिज निर्माण की मांग की

राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर-मऊ रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना को फिर से शुरू कराने और जिले के प्रमुख रेलवे क्रॉसिंगों पर ओवरब्रिज/अंडरपास बनाने की मांग को लेकर एक पत्रक सौंपा। सांसद ने कहा कि यह परियोजना और पुल निर्माण गाजीपुर समेत आसपास के क्षेत्रों के लिए बेहद जरूरी हैं। डॉ. संगीता बलवंत ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी संसद में जमानियां, दिलदारनगर, भदौरा, दुल्लहपुर, सैदपुर, सहेड़ी, महराजगंज बाजार, फुल्लनपुर और जखनिया रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग उठाई थी। इन क्रॉसिंगों पर अक्सर जाम और दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी होती है। सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि गाजीपुर सिटी-मऊ रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना ठप पड़ी है, जिससे क्षेत्र के विकास पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। इस परियोजना के दोबारा शुरू होने से आवागमन आसान होगा और व्यापार, रोजगार व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। रेल मंत्री ने पत्रक पर गंभीरता से विचार करते हुए जल्द ही आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।


https://ift.tt/6Dopt7y

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *