महराजगंज में यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुँच गई है। जिला स्तरीय समिति द्वारा सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिले के लिए 104 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इससे पहले, भौतिक सत्यापन के उपरांत बोर्ड ने 95 परीक्षा केंद्रों की एक प्रस्तावित सूची जारी की थी। इस सूची पर 4 दिसंबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं, जिसके जवाब में कुल 67 विद्यालयों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं। समिति ने इन आपत्तियों पर विस्तार से विचार कर निस्तारण की कार्रवाई पूरी की। आपत्तियों में एक महत्वपूर्ण बिंदु यह रहा कि चार राजकीय विद्यालयों – राजकीय हाई स्कूल ऊटी खास, सेमरा चंदौली, बरडाडधानी और बसंतपुर खुर्द – ने स्वयं को परीक्षा केंद्र न बनाए जाने का अनुरोध किया था। इन विद्यालयों ने संसाधनों और व्यवस्थाओं के अभाव का हवाला देते हुए केंद्र हटाने की मांग की थी। समिति ने इन आपत्तियों को स्वीकार करते हुए संबंधित चारों विद्यालयों को परीक्षा केंद्र सूची से हटा दिया। वहीं, कुल 67 आपत्तियों में से 44 विद्यालयों ने अपने स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की थी। इन विद्यालयों का तर्क था कि उनके पास पर्याप्त भवन, कक्ष, फर्नीचर और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं, इसके बावजूद उन्हें प्रारंभिक सूची में शामिल नहीं किया गया था। इसके अतिरिक्त, 11 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र की दूरी को लेकर आपत्ति जताई थी, यह तर्क देते हुए कि दूर स्थित केंद्र होने से परीक्षार्थियों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। आठ विद्यालयों ने छात्र धारण क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों के आवंटन पर आपत्ति दर्ज कराई थी, जिससे परीक्षा संचालन प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई थी। जिला स्तरीय समिति द्वारा सभी बिंदुओं पर विचार करने के बाद संशोधित प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया। इसी आधार पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 13 नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल करते हुए कुल केंद्रों की संख्या 104 कर दी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि सभी आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण कर दिया गया है और अंतिम सूची बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है। अब इसी सूची के आधार पर यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 का आयोजन किया जाएगा।
https://ift.tt/sCHrbUL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply