कानपुर की पॉश इलाकों में अवैध रूप से कब्जा करके दुकान चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने फुटपाथ को घेरकर कब्जा करने वालों और दुकान चलाने वालों पर शुक्रवार को नगर निगम ने अभियान चलाया। स्वरूप नगर, आर्यनगर और आसपास के क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध रूप से चलने वाली दुकानों को हटवाया। इसके साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई कि वह दुबारा इस क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण करने की कोशिश न करें। वहीं नगर निगम की कार्रवाई से पूरे इलाके में खलबली मच गई। अवैध होर्डिंग बैनर भी हटवाए गए नगर निगम ने अपने अभियान के दौरान अवैध दुकानों को हटवाने के साथ ही पॉश कालोनियों में अवैध होर्डिंग, बैनर और बोर्ड भी हटवाए। कई जगहों पर स्थाई रूप से बोर्ड लगवा दिए गए थे, जो शहर की सुंदरता को खिलाफ कर रहे थे और नियमों को ताक पर रखकर लगवाए गए थे। निगम के सचल दल के साथ आई टीम की कार्रवाई देखकर अवैध दुकानदार खुद ही अपनी दुकानें हटाने लगे। वहीं जहां पर दुकानें चल रही थी, उन्हें तत्काल हटवाया गया। वहीं अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी, जिससे कि वह दुबारा ऐसा करने की कोशिश न करें। यातायात भी होता है बाधित शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगने वाली अवैध दुकानों और कब्जों के कारण शहर का यातायात भी बाधित होता है। जिसके कारण लोगों को घंटो जाम में फंसकर इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में अधिकारियों ने अतिक्रमण को हटवाया, जिससे कि आमजनों को परेशान न होना पड़े। दुबारा अतिक्रमण हुआ तो होगी कार्रवाई नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम की टीमें लगातार शहर में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटवा रही हैं। लोगों को अल्टीमेटम भी दिया जा रहा है कि वह दुबारा अतिक्रमण न करें। इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति दुबारा कब्जा करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/duxrtIv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply