जौनपुर में घने कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कोहरे के चलते चार ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई अन्य ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। यात्रियों को इस कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रद्द की गई ट्रेनों में 18104 अमृतसर से टाटानगर टाटा एक्सप्रेस, 14214 बहराइच से वाराणसी इंटरसिटी, 18103 टाटानगर से अमृतसर और 14213 वाराणसी से बहराइच इंटरसिटी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कई अन्य ट्रेनें भी देरी से जौनपुर स्टेशन पहुंचीं। इनमें वाराणसी से लखनऊ इंटरसिटी (04217) आधे घंटे, अहमदाबाद से वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस (19167) दो घंटे, आनंद विहार से एक्सप्रेस (01418) 45 मिनट और सूरत से छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस (19045) दो घंटे की देरी से शामिल हैं। इसी क्रम में, लोकमान्य तिलक से गोंडा गोदान एक्सप्रेस (11055) डेढ़ घंटे, बालूरघाट भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस (15743) चार घंटे, हावड़ा से देहरादून दून एक्सप्रेस (13009) आधा घंटा और देहरादून से हावड़ा दून एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से पहुंचीं। इस बीच, घने कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रोडवेज बसों के लिए भी विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। एआरएम ममता दुबे ने चालकों और परिचालकों की विशेष काउंसलिंग की है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि घना कोहरा होने पर बसों को पेट्रोल पंप या अन्य सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया जाए और स्थिति सामान्य होने पर ही यात्रा आगे बढ़ाई जाए।
https://ift.tt/VxiyNbf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply