लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बस्तौली गांव में छत पर खेल रही बच्ची के सिर में गोली लग गई। गोली कहां से आई, किसने चलाई ये पता नहीं चल पाया। इतनी गनीमत रही कि गोली टिन शेड को तोड़कर आई थी इसलिए उसमें फोर्स काफी कम हो गया था जिससे बच्ची की जान बच गई। बच्ची के पिता ने थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पतालों में ले जाया गया, जहां ऑपरेशन कर उसके सिर से गोली निकाली गई। अभी बच्ची की सेहत में सुधार हो रहा है। बच्ची रमेश की बेटी लक्ष्मी है। पहले वाले डॉक्टर ने लगा दिए थे टांके गाजीपुर थाना क्षेत्र के बस्तौली गांव निवासी रमेश ने बताया कि उनकी 3 वर्षीय बेटी लक्ष्मी घर की छत पर बने टीन शेड के नीचे भाई सौभाग्या (8) और हिमांश (7) के साथ खेल रही थी। इसी दौरान अचानक तेज आवाज हुई और लक्ष्मी के सिर से खून निकलने लगा। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर सब लोग घबरा गए और तुरंत उसे मेघना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सिर में टांके लगाए गए। रात में तबीयत बिगड़ने लगी तो पहुंचे सरकारी अस्पताल रात में बच्ची की तबीयत फिर बिगड़ने पर परिजन उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के सिर में गोली फंसी हुई है। अस्पताल में बेड न होने के कारण उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन के बाद बच्ची का ऑपरेशन कर सिर से गोली निकाल दी गई। फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है। पीड़ित पिता रमेश ने बताया कि बच्ची को गोली कहां से लगी और किसने चलाई इसका पता नहीं चला पाया है। पीड़ित ने इस मामले की गाजीपुर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गोली कहां से है और किसने चलाई इन तमाम पहलुओं पर काम किया जा रहा है।
https://ift.tt/mKRIhTB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply