सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पहचान सुनील कुमार (26 वर्ष) पुत्र देवकी यादव निवासी ग्राम रेहरिया के रूप में हुई है। बृहस्पतिवार देर रात सुनील कुमार बिना हेलमेट लगाए बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर ग्राम खानियापुर चौराहे के पास पहुंचे, तभी लखीमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुनील कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और तत्काल इसकी सूचना परिजनों के साथ-साथ भदफर चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारु कराया। भदफर चौकी प्रभारी लाल बहादुर मिश्र ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कार और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों के अनुसार मृतक सुनील कुमार अपने पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व ही हुई थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक का माहौल है और हर आंख नम है।
https://ift.tt/ZhAPsry
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply