नोएडा के कई नामी स्कूलों को आज सुबह बम धमाके की धमकी वाला एक ई-मेल मिला। स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जांच में यह मेल फर्जी (HOAX) पाया गया, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने मामले को पूरी गंभीरता से लिया और जांच की। जानकारी के अनुसार, शिव नादर स्कूल और एमिटी स्कूल को यह धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर स्कूल परिसरों को तुरंत खाली कराया गया, जिससे बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके बाद, बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) की टीम को बुलाया गया और पूरे स्कूल परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, पार्किंग स्थलों और खुले क्षेत्रों की बारीकी से जांच की गई। लंबे समय तक चले इस सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। जॉइंट सीपी राजीव मिश्रा ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और यह ई-मेल एक फर्जी धमकी साबित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता, इसलिए हर स्तर पर पूरी सतर्कता बरती गई। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह ई-मेल किसने और कहां से भेजा है। साइबर सेल की मदद से मेल के स्रोत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रारंभिक आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने भय फैलाने के उद्देश्य से यह मेल भेजा होगा।
https://ift.tt/QHG9Uvu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply