DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोतवाल के ट्रांसफर को लेकर वकील-ग्रामीण आमने सामने:देवरिया में दोनों पक्षों ने DM-SP को ज्ञापन सौंपा, निष्पक्ष जांच की मांग

देवरिया में शहर कोतवाली प्रभारी पर लगे आरोपों को लेकर विवाद गहरा गया है। एक ओर जहां तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण और जांच की मांग की है। वहीं अब ग्रामीण उनके समर्थन में उतर आए हैं। इस मामले ने प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हलचल बढ़ा दी है। कुछ दिन पहले तहसील बार एसोसिएशन देवरिया के अधिवक्ताओं ने कोतवाली प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया और आमजन के साथ व्यवहार में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और कोतवाल के स्थानांतरण की मांग की थी। इसी प्रकरण में अब देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के परासिया मल्ल गांव सहित आसपास के दर्जनों ग्रामीण कोतवाली प्रभारी के समर्थन में सामने आए हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। ग्रामीणों का कहना है कि कोतवाली प्रभारी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और निर्दोष अधिकारी की छवि धूमिल न करने की अपील की। उनका तर्क था कि कोतवाल की सख्ती से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण हुआ है, जिससे कुछ लोग असंतुष्ट हो सकते हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। अब सभी की निगाहें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अगले कदम पर टिकी हैं कि इस विवादित मामले में प्रशासन क्या रुख अपनाता है और जांच को किस दिशा में आगे बढ़ाया जाता है।


https://ift.tt/17JXbxR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *