उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश रवि पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी धर्मेंद्र उर्फ मोनू को जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। यह घटना भोपा रोड पर हुई, जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी। बाइक सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने खुद को घिरा देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे रवि घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 62 हजार रुपए नकद, दो तमंचे, कारतूस, एक संदिग्ध मोटरसाइकिल और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। घायल बदमाश रवि को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने पहले भी क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया है और वे कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस अब इन शातिर अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जनपद में घटनाओं के खुलासे और अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई थीं। इसी क्रम में नई मंडी पुलिस भोपा रोड टीएसमान पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी, तभी संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को देखा गया। पुलिस के रोकने पर वे टीएसमान की ओर मुड़ गए पुलिस को चकमा देते हुए भागने लगे पुलिस ने जब घेरा बंदी की 300 मीटर आगे आने पर उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा के प्रयास में बचते बचाते कार्रवाई की उससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी। तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा। मौजूद पुलिस टीम ने कमिंग करते हुए दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया पूछताछ में जिसके पैर में गोली लगी उसने अपना नाम रवि पुत्र सुभाष बताया तथा जिसे कमिंग द्वारा पकड़ा गया उसने अपना नाम धर्मेंद्र ( मोनू) पुत्र शैलेंद्र यह दोनों जट मुझेड़ा के रहने वाले हैं। शातिर किस्म के चोर है। इनके पजेशन से एक मोटरसाइकिल, दो 315 बोर का अवैध तमंचा व कारतूस चोरी की सामग्री जिससे चोरी का काम करते हैं। उसमें पेचकस, चाकू, प्लास ,ताला तोड़ने का सरिया ,चाबी, रस्सी इत्यादि प्राप्त हुआ है और इनके पोजीशन 62,200 रूपए भी बरामद हुआ है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि आज यह शहर के विभिन्न स्थानों पर चोरी करने के उद्देश्य से निकले थे और यह पिछले कुछ महीनों से सक्रिय थे पूरे शहर क्षेत्र की फैक्ट्री को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे भी रहे थे। बैहराल पुलिस की नजर में थे पूछताछ में इन्होंने बताया जानसठ रोड पर पिछले 12 तारीख में एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री में रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जहां से इन्होंने पैसे चुराए थे। तथा उससे कुछ दिन पहले नवंबर माह में इन्होंने बिलासपुर कट सरकारी ठेके से इन्होंने सटर फाड़ कर चोरी की थी। दोनों घटनाओं को इन्होंने स्वीकार किया है। इसके अलावा भी विगत घटनाओं में यह सक्रिय थे। और इनके स्टेटस को जब ऑपरेशन पहचान पोर्टल पर देखा गया तो इन पर चोरी के मुकदमे पहले से जनपद में लिखे गए हैं। बैहराल मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए। इनको पकड़ा है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कांबिंग में पकड़े गए बदमाश से अभी गहराई से पूछताछ की जा रही है। उसी क्रम में पूछताछ के बाद अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम मौजूद है घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है। आगे की वैधानिक कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
https://ift.tt/8dAsQOo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply